The Kashmir Files

The Kashmir Files is not a movie but a reality about the Islamic Jihad and Terrorism that showed its real color in Indian State of Jammu and Kashmir in Jan 1990. It should also be noted that it happened when the Central Home Minister of India at that time was even from Kashmir and was a muslim whose name was Mufti Mohammad Sayeed.

The Kashmir Files movie shows the real face of Islamic Jihad, Terrorism and the concept of Gazwa-e-Hind theory. If it is shown deeply, it can clearly be found that it was all done to make Kashmir free from Hindus and to make it an islamic state. 


Lakhs of Kashmiri Hindus and Pandits were bruetly forced to vacate the Kashmir valley in Jan 1990. Hindu women were raped and killed mercilessly. In fact, it was a pre-planned genocide of Kashmiri Hindus and Pandits. Their homes were forcefully captured and set on fire by Islamic Jihadi people. Hindu people were looted, beheaded and their women were raped and killed thereafter.


Later on, the Roshni Act was made to capture Hindus houses and lands. 
The law granted ownership of Jammu and Kashmir state land to illegal encroachers with the aim of raising money for power projects upon payment of a sum to be determined by the Government of Jammu and Kashmir. The cut-off year was set as 1990 by the Government of Farooq Abdullah, which in 2005 was relaxed to 2004 by the then PDP-Congress Government and further relaxed to 2007 by the Government of Ghulam Nabi Azad.




So, it is highly recommended to watch The Kashmir Files movie to know the reality that happened in Kashmir in 1990 and thereafter. Do watch it and be alert about your future. Save the nation first.     
  

who was Lona Chamari

लोना चमारी कौन थी 

विद्वान लोगों के अनुसार लोना चमारी विभिन्न प्रकार की होती है एक लोना चमारी पंजाब के अमृतसर शहर के चमार गांव की रहने वाली थी और वह बहुत बड़ी जादूगरनी थी और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी साबर मंत्र को जागृत करने के लिए इस लोना चमारी की दुहाई का बड़ा महत्व बताया गया है|

वहीं दूसरी लोना चमारी उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर जिले की एक ठाकुर की पत्नी थी| यह भी बहुत बड़ी तांत्रिक थी इसके अलावा एक अन्य लोना चमारी राजस्थान के ददरेवा गांव की रहने वाली थी| यह गोगा जाहरवीर की माता बाछल की दासी थी और गोगा जाहरवीर इन्हें अपनी माता मानते थे| यह जाति से चमार जाति की थी, इसलिए इन्हें लोना चमारी कहा जाता था|

कहा जाता है कि अगर राजस्थान वाली लोना चमारी को सिद्ध कर लिया जाता है तो जाहरवीर बाबा भी जागृत हो जाते हैं| इस लोना चमारी की पूजा राजस्थान में होती है और इन्हें गुरु गोरखनाथ की शिष्या भी माना जाता है|

इन सबके अलावा एक और लोना चमारी कामरु कामाख्या में पूजी जाती है और इन्हें इस्माइल जोगी की शिष्य माना जाता है और लोग इन्हें लोना योगन भी कहते हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोना चमारी के तौर पर सबसे ज्यादा पूजा और सिद्धियां कामरूप कामाख्या वाली लोना चमारी की होती है|

जो साधक लोना चमारी को सिद्ध कर लेता है, वह फिरे भूत-प्रेत, जादू-टोना,डाकनी शाकिनी, बाधा, तांत्रिक मायाजाल, काला जादू इन सभी कामों को बड़ी ही आसानी से कर लेता है|

लोना चमारी शाबर मंत्र

।। ॐ नमो आदेश गुरु को, लूना चमारीन जगत की बिजुरी, मोती हेल चमके, जो “अमुक” पिंड में जान करे विजान करे, तो उस रण्डी पे फिरे, दुहाई तख़्त सुलेमान पैगंबर की, फिरे मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति, फुरो मंत्र इश्वरोवाचा ।।

लोना चमारी शाबर मंत्र साधना विधि

लोना चमारी शाबर मंत्र को किसी भी अमास्या की मध्य रात्रि, नवरात्रि, महाशिवरात्रि या दीपवाली की रात्रि में 1008 बार जपने से सिद्ध हो जाता हैं । साधना करने के लिए अपने गुरु की तस्वीर या गुरु गोरखनाथ की तस्वीर लाल रंग के कपड़े पर आसन बनाकर रखे । गुरु पूजन के बाद पत्तल पर लड्डू, एक मीठा पान, दो लौंग, दो इलाइची छोटी और सात प्रकार की मिठाई अपने सामने रखें, जप शुरू करने से पहले रक्षा मंत्र द्वारा अपने चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बना लें । जप पूरा होने के बाद अगले दिन किसी सुनसान स्थान पर जाकर सभी सामग्री को फेंक दें, और बिना पिछे मुड़कर देखे वापस आ जायें ।

तंत्र शास्त्र में ऐसे अनेक मंत्र हैं जिन्हें सिद्ध करने के बाद जिसे चाहे उसे वश में किया जा सकता हैं, साथ ही इस मंत्र की साधना बहुत ही शीघ्र फल प्रदान करने वाली होती भी होती हैं, लोना चमारी शाबर मंत्र अगर किसी साधक से सिद्ध हो जाये तो वह सब को वशीकरण करने साथ भूत-प्रेतों की बाधाओं से लोगों को पल भर में छूटकारा भी दिला सकता है, शाबर मन्त्रों में लोना चमारी की दुआई का बड़ा महत्व माना गया है, ऐसी मान्यता है कि किसी भी शाबर मंत्र को सिद्ध करते समय लोना चमारी की दुहाई देने से मंत्र अति शीघ्र सिद्ध हो जाते हैं ।

mantra to send tantra back


तंत्र अभिचार उलटने का मंत्र 

चंडी चंडी महाचण्डी, आवत मूठ करे नवखण्डी||  अष्टादश भुजा शस्त्रधारी, हाकिनी डाकिनी घेर मारी||  जादू टोना टोटका मुझे ना सताए, जहाँ से आया वहीं को जाए, जिसने भेजा उसको खाय||  चले मंत्र फुरे वाचा, फिर देखुं माई चण्डिके तेरे इल्म का तमाशा|| 

विधि 

मंत्र को होली दीपावली या किसी अन्य शुभ मुहूर्त में १००० (एक हज़ार) बार जप करके सिद्ध कर लें|  फ़िर आवश्यकता पड़ने पर मंत्र पढ़कर मद्य की आहुति अग्नि में देने से आप पर किया तंत्र अभिचार उलट जाता है| उसका विपरीत चलन होता है और शत्रु को ही नुकसान होता है | 

 

Mahalaxmi shabar mantra for business

 व्यापार वृद्धि के लिए महालक्ष्मी शाबर मंत्र 

मंत्र:

ॐ श्रीशुक्ले महाशुक्ले कमलदल निवासे श्रीमहालक्ष्म्यै नमो नमः| लक्ष्मी माई, सत्य की सवाई, आवो माई करो भलाई, ना करो तो सात समुद्रों की दुहाई, ऋद्धि-सिद्धि खावोगी तो नौ नाथ चौरासी सिद्धों की दुहाई| 

मंत्र प्रयोग की विधि:

माता महालक्ष्मी का दिन शुक्रवार माना जाता है| शुक्रवार या दीपावली की रात्रि से शुभ मुहूर्त में शुरू करके प्रतिदिन कम से कम १०८ (एक सौ आठ) या अधिक बार जाप करें| जाप के पश्चात् हो सके तो मीठा प्रसाद बाँट दें| यह व्यापार वृद्धि के लिए महालक्ष्मी शाबर मंत्र है| इसका नियमित जाप आपको काम-धंधे में तरक्की देगा| 

सावधानी:

साफ़-सफ़ाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें| मांस-मदिरा और अंडे इत्यादि का सेवन ना करें| परस्त्रीगमन बिलकुल ना करें| कन्या, विवाहित स्त्री और वृद्धा का सदैव आदर करें| 


      

vaidik mantra siddhi

वैदिक मंत्र कैसे सिद्ध करें 

किसी भी वैदिक मंत्र को सिद्ध करने का तरीका काफी सरल और प्रभावशाली है | बस बात इतनी सी है कि यह समय और समर्पण दोनों ही ज्यादा मांगता है और बहुत धैर्य की आवश्यकता होती है | जल्दबाज़ी वाला कोई काम नहीं है | सहज भाव से नियमित रूप से विधिवत जाप करें| 

मंत्र सिद्धि की विधि:

वैदिक मंत्र को बताई गई विधि के अनुसार नियमित रूप से और एक निश्चित संख्या में जपें | हो सके तो एक नियत समय पर करें | जब मंत्र जप संख्या १२५,००० (125,000) पूरी हो जाये तो दशांश हवन करें | मंत्र सिद्ध हो जायेगा | 

उदाहरण

मान लीजिये आपने "ॐ नमः शिवाय" मंत्र को करना है और तंत्रोक्त प्रयोग करना है तो सबसे पहले इस मंत्र का १२५,००० (125,000) अर्थात सवा लाख बार जाप करें| यह और भी अच्छा रहेगा कि अगर आप मंत्र जप एक निश्चित संख्या में और एक निश्चित समय पर प्रतिदिन करें| इस तरह से एक निश्चित तिथि या समय में आप सवा लाख जाप पूरे कर लेंगें | अब अपने दशांश हवन करना है | सवा लाख को १० (10) से भाग करें | संख्या आएगी १२५०० (12,500) अर्थात बारह हज़ार पांच सौ | अब आपने इसी मंत्र की इतनी ही आहुतियां देनी है | यह एक बड़ा हवन होगा | आहुतियां देते समय मंत्र के अंत में "स्वाहा" शब्द जुड़ जायेगा अर्थात आहुति देते समय आप "ॐ नमः शिवाय स्वाहा" बोलेंगे और स्वाहा बोलते ही हवन में आहुति देंगे|  एक ही दिन में इतना बड़ा दशांश हवन करना बड़ा ही मुश्किल काम है | अतः इसकी आसान विधि यह है कि प्रतिदिन एक निश्चित संख्या में आहुतियां दी जाये और इस तरह कुछ दिन में बारह हज़ार पांच सौ आहुतियां पूरी कर ली जाये | इस तरह आप आसानी से इस मंत्र की सिद्धि कर सकते हैं| 

मंत्र प्रयोग कैसे करें 

कोई भी मंत्र सिद्ध होने पर आपके पास अब एक विशेष शक्ति है| मंत्र देवी या देवता की कृपा और दया दृष्टि आप पर सदैव बनी रहती है| आप उनके सुरक्षा चक्र की परिधि में हैं| लेकिन अहंकार आपको डूबा सकता है| कभी भी श्रेष्ठ भावना के शिकार न हों | एकदम सामान्य रहिये| मानवता के हित में ही मंत्र का प्रयोग करें| योग्य गुरू के मार्गदर्शन में ही मंत्र विधिवत प्रयोग करें| बिना गुरू ज्ञान नहीं और शक्ति बड़ी ख़तरनाक होती है| गुरू छतरी में ही मंत्र का प्रयोग करें| गुरू बिना शक्ति नहीं चलती| ज्यादा श्याणे मत बनिए| लेने के देने पड़ जायेंगे| हमेशा योग्य गुरू के मार्गदर्शन में ही सिद्ध-मंत्र का प्रयोग करें|             

Kamdev Vashikaran Mantra

Kamdev Vashikaran Mantra is generally used to control or attract someone sexually. Though this is strictly prohibited to use it for malefic intentions, still people use it at large scale to bring their "wish" come true.

Kamdev Vashikaran Mantra

Om Namo Bhagwate Kaamdevaye yashy yashy drishyo bhawami yashch yashch mam sukham pashyati tam tam mohyatu swaha.

How to use

To use this kamdev vashikaran mantra, you first of all have to energize it. Then you can easily use it to attract someone towards you. It is advisable to cast a spell for the mankind or good purpose.